योग जागरण यात्रा

प्रश्न-6-15 अगस्त, 2018 के मध्य किस राज्य में प्रदेशव्यापी योग जागरण यात्रा का आयोजन किया गया?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-15 अगस्त, 2018 के मध्य छत्तीसगढ़ में प्रदेशव्यापी योग जागरण यात्रा का आयोजन किया गया।
  • इसका यात्रा का आयोजन छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा किया जा रहा है।
  • इस यात्रा की शुरुआत 6 अगस्त, 2018 को राज्य के सभी संभागों में एक साथ होगी।
  • इस यात्रा का उद्देश्य योग को राज्य के सभी संभागों में एक साथ जन-जन तक पहुंचाना तथा प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए योगमय वातावरण का निर्माण करना है।
  • स्वच्छता, नशामुक्ति, योग से निरोग तथा स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में जनजागरुकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • वर्तमान में छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष संजय अग्रवाल हैं।

संबंधित लिंक…
https://www.bhaskar.com/chhatisgarh/koriya/news/latest-koria-news-030045-2388922.html
https://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-yoga-benefits-yog-jagaran-yatra-will-start-in-villagevillage-today-1922314