यूरोपीय संघः महाराष्ट्र व ओडिशा में महिलाओं के कौशल हेतु ‘निर्माणश्री’ प्रोजेक्ट

प्रश्न-महाराष्ट्र व ओडिशा के चार जिलों में यूरोपीय संघ ने एक मिलियन यूरो की ‘निर्माणश्री’ परियोजना को लांच किया है, जिसका उद्देश्य है स्थायी आवास (Sustainable Housing) उपलब्ध कराते हुए महिलाओं में प्लंबरिंग, भवन-निर्माण एवं इलेक्ट्रिकल फिटिंग जैसे कौशल को विकसित करना। इस परियोजना में कितनी महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है?
(a) तीन हजार
(b) एक हजार
(c) पांच सौ
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • अगस्त, 2020 में यूरोपीय संघ ने महाराष्ट्र व ओडिशा के चार जिलों में एक मिलियन यूरो की ‘निर्माणश्री’ परियोजना को लांच किया।
  • परियोजना का उद्देश्य स्थायी आवास की समस्या को हल करते हुए 3000 महिलाओं को प्लंबरिंग, भवन निर्माण, एवं इलेक्ट्रिकल फिटिंग जैसे कौशल से प्रशिक्षित करना।
  • यह परियेाजना महाराष्ट्र के बीड एवं ओस्मानाबाद जिलों एवं ओडिशा के ढेनकनाल (Dhenkanal) एवं जयपुर जिलों में लांच की गई है।
  • परियोजना की कुल लागत 7.4 करोड़ रुपये है।
  • जिसका 90 प्रतिशत (एक मिलियन यूरो) यूरोपीय संघ द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा।
  • जबकि शेष राशि उसकी (यूरोपीय संघ) एजेंसी द्वारा वित्त पोषित होगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.outlookindia.com/newsscroll/eu-launches-1mneuro-project-in-maharashtra-odisha-for-skilling-women-in-housing-sector/1915960