यूरोपीय यूनियन द्वारा जलवायु-स्मार्ट निवेश शृंखला की घोषणा

climate-smart investments worth €9bn unveiled at 'One Planet Summit'

प्रश्न-हाल ही में यूरोपीय आयोग द्वारा पेरिस में आयोजित वन प्लैनेट शिखर सम्मेलन के दौरान अफ्रीका और यूरोपीय संघ के पड़ोसी देशों के लिए कितनी राशि से जलवायु-स्मार्ट निवेश शृंखला शुरू किए जाने की घोषणा की गई?
(a) 5 बिलियन यूरो
(b) 8.5 बिलयन यूरो
(c) 9 बिलियन यूरो
(d) 10.5 बिलियन यूरो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 12 दिसंबर, 2017 को यूरोपीय आयोग ने पेरिस में आयोजित वन प्लैनेट शिखर सम्मेलन (One Planet Summit) के दौरान अफ्रीका और यूरोपीय संघ के पड़ोसी देशों के लिए 9 बिलियन यूरो राशि से जलवायु-स्मार्ट निवेश शृंखला शुरू किए जाने की घोषणा की।
  • यह शृंखला ईयू बाह्य निवेश योजना का हिस्सा है जिसे सितंबर माह में यूरोपीय संघ के पड़ोसी देशों और अफ्रीका के भागीदार देशों में जलवायु निवेश को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।
  • वाह्य निवेश योजना का उद्देश्य वर्ष 2020 तक निरंतर विकास के लिए यूरोपीय फंड के माध्यम से कुल 44 बिलियन यूरो की राशि का निवेश करना है।
  • इसके अलावा इसका लक्ष्य निवेश परियोजनाओं हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के साथ ही आगे की जलवायु वित्त व्यवस्था को आकर्षित करने के लिए अनुकूल कारोबारी माहौल विकसित करना है।
  • जलवायु-स्मार्ट निवेश शृंखला का अनावरण यूरोपियन आयुक्त फॉर क्लाइमेट एक्शन एंड एनर्जी मिगुएल एरियस कैनीटे द्वारा किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि पेरिस में वन प्लैनेट शिखर सम्मेलन का आयोजन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैन्यूअल मैक्रान द्वारा किया गया।

संबंधित लिंक
https://ec.europa.eu/clima/news/eu-external-investment-plan-climate-smart-investments-worth-eur-9bn-unveiled-one-planet-summit_en
https://www.euroheat.org/news/commission-unveils-action-plan-planet/
http://www.climateactionprogramme.org/news/european-commission-announces-9-billion-in-climate-aid-for-partner-countrie