यूरेनियम बैंक

Kazakh President opens IAEA Low Enriched Uranium Bank

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा कहां यूरेनियम बैंक शुरू किया गया?
(a) उजबेकिस्तान
(b) कजाखस्तान
(c) तुर्कमेनिस्तान
(d) अर्मेनिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 29 अगस्त, 2017 को अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा कजाखस्तान में यूरेनियम बैंक शुरू किया गया।
  • यह एक निम्न संवर्धित यूरेनियम बैंक है जिसे वैश्विक सहयोग हेतु आरंभ किया गया है।
  • इसका उद्देश्य विश्व के विभिन्न देशों को किसी भी कारण उत्पन्न हुई बाधा के बावजूद परमाणु ईंधन की आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
  • इसमें 90 टन निम्न संवर्धित यूरेनियम का भंडारण किया जाएगा।
  • यह लाइट वाटर न्यूक्लियर रिएक्टरों में प्रयुक्त की जाने वाली ईंधन सामग्री है जिससे बिजली उत्पन्न की जाती है।
  • यह आमतौर पर खुले बाजार या देशों के मध्य द्विपक्षीय समझौते के तहत खरीदा जाता है।
  • यह बैंक निम्न संवर्धित यूरेनियम की आपूर्ति को सुचारू रखने के उद्देश्य से शुरू किया गया है।
  • अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एंजेंसी के अनुसार यह भंडारण उन स्थितियों के लिए है जिसमें संयुक्त राष्ट्र का कोई सदस्य देश किसी कारण से परमाणु ईंधन हासिल नहीं कर सकता है।
  • इस परियोजना हेतु संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपियन यूनियन के दो दर्जन से अधिक देश, कुवैत, संयुक्त अरब अमीरात एवं नार्वे द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की गई।
  • अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का गठन 29 जुलाई, 1957 को हुआ था जिसका मुख्यालय वियना, आस्ट्रिया में स्थित है।

संबंधित लिंक
http://www.kazatomprom.kz/en/news/kazakh-president-opens-iaea-low-enriched-uranium-bank
https://www.iaea.org/topics/iaea-low-enriched-uranium-bank
http://www.business-standard.com/article/news-ians/kazakhstan-opens-iaea-low-enriched-uranium-bank-117083000040_1.html
https://sputniknews.com/asia/201708291056907312-uranium-bank-kazakhstan-fuel-2018/
http://www.jagran.com/news/world-united-nation-opened-uranium-bank-in-kazakhstan-16620397.html