अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन

International Hindu Conference in Nepal

प्रश्न-हाल ही में अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन किस देश में आयोजित हुआ?
(a) भारत
(b) म्यांमार
(c) नेपाल
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 31 अगस्त, 2017 से 2 सितंबर, 2017 के मध्य अंतरराष्ट्रीय हिंदू सम्मेलन काठमांडू, नेपाल में आयोजित हुआ।
  • इसका आयोजन पशुपतिनाथ मंदिर, नेपाल के परिसर में किया गया।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य हिन्दू धर्म की वैश्विक राजधानी के रूप में काठमांडू को पुनर्स्थापित करना है।
  • सम्मेलन का विषय (Theme)- ‘उभरती आध्यात्मिकताः हिंदू धर्म का पुनर्जागरण’ था।
  • सम्मेलन में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अमेरिका और ब्रिटेन के हिंदू विद्वान, हिंदू कार्यकर्ता, धार्मिक नेता और अधिकारी शामिल हुए।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/news/international/international-hindu-conference-begins-in-nepal/article19595378.ece
http://hindi.business-standard.com/storypage_hin.php?autono=574247
http://www.samacharjagat.com/news/international/international-hindu-conference-begins-in-nepal-162332
http://english.onlinekhabar.com/2017/08/31/405906.html