यूपी के तीन जिलों में ‘गीत रामायण’ का आयोजन

प्रश्ननवंबर, 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किस भाषा में प्रदेश के तीन जिलों में गीत रामायणके आयोजन पर सहमति प्रदान की?
(a) मराठी
(b) भोजपुरी
(c) अवधी
(d) ब्रज
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के तीन जिलों वाराणसी, आगरा एवं मुजफ्फरनगर में ‘गीत रामायण’ के आयोजन पर सहमति प्रदान की।
  • राज्यपाल राम नाईक ने इस आयोजन हेतु प्रदेश सरकार को प्रस्ताव भेजा था।
  • उत्तर प्रदेश एवं महाराष्ट्र के मध्य हुए सांस्कृतिक अनुबंध के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन मराठी भाषा में जाएगा।





  • ध्यातव्य है कि ‘गीत रामाण’ के रचनाकार गजानन दिगंबर मांडगुलकर एवं मराठी व हिंदी संगीतकार तथा गायक सुधीर फड़के का वर्ष 2019 जन्म शताब्दी वर्ष होगा।
  • मांडगुलकर को आधुनिक वाल्मीकि के नाम से जाना जाता था।
  • इस अवसर पर वाराणसी में 10-11 जनवरी, आगरा में 13-14 जनवरी तथा मुजफ्फरनगर में 15-16 जनवरी, 2019 को कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।




  • कार्यक्रम का संचालन मांडगुलकर के पुत्र आनंद मांडगुलकर करेंगे तथा सुधीर फड़के के पुत्र श्रीधर फड़के गायन प्रस्तुत करेंगे।

लेखक-अमित कुमार श्रीवास्तव

संबंधित लिंक…
http://upgovernor.gov.in/upgovernor.gov.in/Press%20Note/2018-11-01b%20Hindi%20Press%20Note.pdf