दिनकर अस्थाना

Dinkar Asthana appointed as the next Ambassador of India to Lao People's Democratic Republic

प्रश्नहाल ही में किसे लाओ पीपुल्स डेमोक्रेडिक रिपब्लिक में भारत का नया राजदूत बनाया गया है।
(a) शशांक गुप्ता
(b) अभिजीत भट्टाचार्य
(c) दिनकर अस्थाना
(d) रवीश कुमार
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 1 नवंबर, 2018 को दिनकर अस्थाना को भारत द्वारा लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।
  • दक्षिण-पूर्व एशिया में स्थित लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक को लाओस के नाम से भी जाना जाता है।





  • मेकांग नदी, लाओस में बहने वाली प्रमुख नदी है। इसके अतिरिक्त लाओस पहाड़ी इलाको, फ्रेंच औपनिवेशिक वास्तुकला और बौद्ध मठों के लिए जाना जाता है।
  • वियेन्तियेन (Vientiane), लाओस की राजधानी विनतिएन व ‘किप’ (Kip) वहां की मुद्रा है।

संबंधित लिंक…
https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30559/Dinkar+Asthana+appointed+as+the+next+Ambassador+of+India+to+Lao+Peoples+Democratic+Republic
https://en.wikipedia.org/wiki/Laos