यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल भारत का पहला शहर

UNESCO declares Ahmedabad as world heritage city

प्रश्न-8 जुलाई, 2017 को यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति’ ने किस शहर को भारत के पहले वैश्विक धरोहर वाले शहर के रूप में मान्यता दी?
(a) राजकोट
(b) अहमदाबाद
(c) जोधपुर
(d) वाराणसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2-12 जुलाई, 2017 के मध्य ‘संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन’ (UNESCO) की ‘विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति’ (World Heritage Committee) की 41वीं बैठक कराकोव (Karakow), पोलैंड में आयोजित की जा रही है।
  • इस 10 दिवसीय बैठक के दौरान 8 जुलाई, 2017 को विश्व के 3 सांस्कृतिक स्थलों को यूनेस्को की ‘विश्व धरोहर सूची’ (World Heritage List) में शामिल किया गया।
  • इसमें अहमदाबाद शहर को सांस्कृतिक श्रेणी में भारत के पहले वैश्विक धरोहर वाले शहर के रूप में मान्यता दी गई।
  • अहमदाबाद इस सूची में शामिल होने वाला भारत का पहला एवं एशिया का तीसरा शहर है।
  • गौरतलब है कि यूनेस्को ने इससे पूर्व भारत की कई ऐतिहासिक इमारतों को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया है, लेकिन यह पहला अवसर है कि भारत के किसी शहर को विश्व विरासत घोषित किया गया है।
  • समिति ने अहमदाबाद को नक्काशीदार लकड़ी की हवेली की वास्तुकला के अलावा सैकड़ों वर्षों से हिंदू, इस्लामिक और जैन समुदायों के एक धर्मनिरपेक्ष सह-अस्तित्व वाला शहर मानते हुए सर्वसम्मति से चुना।
  • दीवारों से घिरे हुए शहर (Walled City) अहमदाबाद की स्थापना 15वीं शताब्दी में सुल्तान अहमद शाह द्वारा साबरमती नदी के पूर्वी तट पर की गई थी।
  • ज्ञातव्य है कि इसके पूर्व यूनेस्को की विश्व धरोहर संबंधी वैश्विक समिति की इस्तांबुल (तुर्की) में आयोजित 40वीं बैठक जुलाई, 2016 में बिहार के नालंदा महाबिहार पुरातात्विक स्थल (नालंदा विश्वविद्यालय), चंडीगढ़ के कैपिटल काम्पलेक्स और सिक्किम के राष्ट्रीय अभ्यारण्य को इसकी विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया था।
  • वर्तमान में भारत के कुल 36 स्थल विश्व धरोहर सूची में शामिल हो चुके हैं, जिनमें से 28 को सांस्कृतिक श्रेणी जबकि 7 को प्राकृतिक श्रेणी और 1 को मिश्रित श्रेणी में स्थान प्राप्त हुआ है।
  • भारत का एशिया और प्रशांत क्षेत्र में विश्व विरासत संपत्ति की सूची में चीन के बाद दूसरा स्थान है और विश्व में सातवां स्थान है।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/RuchiraKamboj/status/883717079572115456
http://whc.unesco.org/en/list/1551
http://whc.unesco.org/en/news/1688/
http://whc.unesco.org/en/statesparties/in
http://indiatoday.intoday.in/story/ahmedabad-gujarat-declared-world-heritage-city-unesco/1/997859.html