जी-20 का 12वां शिखर सम्मेलन

The G20 Summit in Hamburg on 7 and 8 July 2017

प्रश्न-7-8 जुलाई, 2017 के मध्य जी-20 का 12वां शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) ब्यूनस आयर्स
(b) हांगझाऊ
(c) ब्रिसबेन
(d) हैम्बर्ग
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 7-8 जुलाई, 2017 के मध्य जी-20 का 12वां शिखर सम्मेलन हैम्बर्ग (Hamburg) जर्मनी में संपन्न हुआ।
  • जर्मनी ने जी-20 शिखर सम्मेलन पहली बार अध्यक्षता की।
  • इस शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने की।
  • इस शिखर सम्मेलन में यूरोपीय संघ के अध्यक्ष सहित सभी सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने प्रतिभाग किया।
  • इस सम्मेलन में स्पेन स्थायी मेहमान के रूप में, नार्वे, नीदरलैंड्स और सिंगापुर जी-20 प्रक्रिया के सहयोगी देश के रूप में, वहीं क्षेत्रीय संगठनों में अफ्रीकन यूनियन (AU) के प्रतिनिधि के रूप में गिनी, एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) के प्रतिनिधि के रूप में वियतनाम और न्यू पार्टनरशिप फॉर अफ्रीका डेवलपमेंट (NEPAD) के प्रतिनिधि के रूप में सेनेगल शामिल हुआ।
  • इस शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।
  • नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया सम्मेलन में प्रधानमंत्री के शेरपा रहे।
  • प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि जी-20 को सामूहिक रूप से आतंकवाद के वित्तपोषण, आतंकवादी संगठनों, उनके आश्रयों, आतंक के समर्थकों और प्रायोजकों का विरोध करना चाहिए।
  • इसके अलावा उन्होंने पेरिस समझौते को उसकी भावना के अनुरूप लागू करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया और जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए आवश्यक रूप से विश्व स्तर पर इसके कार्यान्वयन का उल्लेख किया।
  • सम्मेलन में शिरकत करने के अलावा प्रधानमंत्री ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून-जे-इन, इटली के प्रधानमंत्री पाओलो जेटिलोनी, नार्वे की प्रधानमंत्री एरना सोलबर्ग, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरिशियो मॉकरी, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे और वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन झुआन फूस से मुलाकात की।
  • ज्ञातव्य है कि जी-20 अंतरराष्ट्रीय आर्थिक एवं वित्तीय व्यवस्था से संबंधित मामलों पर सहयोग एवं परामर्श का एक महत्वपूर्ण मंच हैं।
  • इसमें 19 देश तथा यूरोपीय संघ शामिल हैं।
  • इसमें शामिल सदस्य इस प्रकार हैं- अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका एवं यूरोपीय संघ।
  • जी-20 समूह के सभी सदस्य समग्र रूप से विश्व की जनसंख्या का दो-तिहाई विश्व जी.डी.पी. का लगभग 85 प्रतिशत तथा विश्व व्यापार का लगभग 75 प्रतिशत भाग का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • जी-20 की स्थापना पूर्व एशियाई वित्तीय संकट के बाद वर्ष 1999 में हुई।
  • स्थापना के बाद वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष इसके सदस्य देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक प्रारंभ हुई।
  • वैश्विक आर्थिक एवं वित्तीय संकट के मद्देनजर वर्ष 2008 से जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों/शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक प्रारंभ हुई।
  • इसकी प्रथम शिखर बैठक वर्ष 2008 में वाशिंगटन अमेरिका में हुई थी।
  • वर्ष 2010 तक इसे अर्धवार्षिक आधार पर आयोजित किया गया, किन्तु वर्ष 2011 से इसे प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है।
  • उल्लेखनीय है कि जी-20 का 11वां शिखर सम्मेलन हांगझाऊ (चीन में किया गया था।
  • जी-20 का 13वां शिखर सम्मेलन वर्ष 2018 में अर्जेंटीना में प्रस्तावित है।

संबंधित लिंक
https://www.g20.org/Webs/G20/EN/G20/Participants/participants_node.html
https://www.g20.org/Content/EN/Artikel/2017/07_en/2017-07-07-eingangsstatement-merkel-g20-en.html?nn=2186564
https://www.g20.org/Content/EN/_Anlagen/G20/G20-leaders-declaration.pdf?__blob=publicationFile&v=1
https://www.g20.org/Content/DE/_Anlagen/G7_G20/2017-g20-hamburg-annual-progress-report-en.pdf?__blob=publicationFile&v=3
http://g20.org.tr/about-g20/g20-members/