यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति का 44वां सत्र स्थगित

44th session of the World Heritage Committee

प्रश्न- हाल ही में किस देश में प्रस्तावित यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति का 44वां सत्र स्थगित हुआ?
(a) जापान
(b) दक्षिण कोरिया
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर
संबंधित तथ्य

  • 29 जून से 9 जुलाई 2020 के मध्य चीन के फुझो, फुजियान प्रांत में प्रस्तावित यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति का 44 वां सत्र स्थगित कर दिया गया।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व भर में फैले कोविड-19 महामारी प्रभाव के कारण यह सत्र स्थगित हुआ।
  • ज्ञातव्य है कि समिति का 43वां सत्र 30 जून से 10 जुलाई 2019 के मध्य बाकू, अज़रबैजान में हुआ था।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://whc.unesco.org/en/sessions/44com