यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

visit of Prime Minister of the United Kingdom to India

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने भारत का आधिकारिक दौरा किया? ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हैं-
(a) जॉन की
(b) डेविड कैमरून
(c) थेरेसा मे
(d) डेविड मिलीबैंड
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6-8 नवंबर, 2016 के दौरान यूनाइटेड किंगडम की प्रधानमंत्री थेरेसा मे भारत की कार्यकारी यात्रा पर रहीं।
  • जुलाई, 2016 को थेरेसा मे ने यूनाईटेड किंगडम की दूसरी महिला प्रधानमंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था।
  • प्रधानमंत्री के रूप में यह उनकी पहली भारत यात्रा है।
  • भारत और यूनाइटेड किंगडम के मध्य घनिष्ट एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हैं।
  • उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 12 से 14 नवंबर, 2015 के दौरान यू.के. यात्रा से सबसे बड़े एवं सबसे पुराने लोकतंत्रों के मध्य संबंध एक नई ऊंचाई पर पहुंच गये।
  • यूनाइटेड किंगडम भारत के प्रमुख व्यापार साझेदारों में से एक है।
  • वर्ष 2014-15 के दौरान यू.के. भारत के शीर्ष 25 व्यापार साझेदारों में 18वें स्थान पर रहा।
  • वाणिज्य विभाग द्वारा प्रकाशित आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2014-15 के दौरान द्विपक्षीय मुद्रा व्यापार 14.33 बिलियन डॉलर था।
  • भारत के वैश्विक व्यापार में यू.के. का शेयर 2013-14 में 2.07 प्रतिशत घटकर 2014-15 में 1.89 प्रतिशत हो गया है।
  • भारत की ओर से यू.के. को जिन वस्तुओं का निर्यात किया जाता है उनमें मुख्य रूप से गारमेंट एवं वस्त्र, मशीनरी एवं इंस्ट्रूमेंट, पेट्रोलियम उत्पाद, फुटवियर एवं लेदर, धातुओं की बनी वस्तुएं, रत्न एवं आभूषण, इंजीनियरिंग के सामान, परिवहन उपकरण एवं पुर्जे, मसाले, औषधियां एवं समुद्र उत्पाद शामिल हैं।
  • भारत द्वारा यू.के. से जिन वस्तुओं का आयात किया जाता है उनमें मुख्य रूप से मशीनरी एवं उपकरण, अयस्क एवं मेटल स्क्रैप, बहुमूल्य एवं मध्यम स्तर कफ्रे मूल्यवान पत्थर, बेवरिज एवं स्पिरीट, मशीनरी, इंजीनियरिंग के सामान तथा इलेक्ट्रॉनिक्स से भिन्न अन्य प्रोफेशनल इंस्ट्रूमेंट, अलौह धातुएं एवं रसायन शामिल है।
  • मॉरीशस और सिंगापुर के बाद यू.के. 22.56 बिलियन अमेरिकी डॉलर (अप्रैल, 2000 से सितंबर, 2015) के संचयी इक्विटी निवेश के साथ भारत में तीसरा सबसे बड़ा निवेशक है।
  • अप्रैल, 2000 से सितंबर, 2015 की अवधि के लिए भारत में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश की दृष्टि से यू.के. जी-20 देशों में पहले स्थान पर है तथा कुल एफडीआई के लगभग 9 प्रतिशत के लिए जिम्मेदार है।
  • यू.के. शेष यूरोपीय संघ की तुलना में अधिक भारतीय निवेश आकर्षित करता है।
  • यू.के. सरकार स्मार्ट शहर, नवीकरणीय ऊर्जा एवं रेलवे सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत में प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं की डिलीवरी की मदद करने हेतु सहमत हुई है।
  • शिक्षा भारत-यू.के. द्विपक्षीय संबंध का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है।
  • यू.के. परंपरागत रूप से भारतीय छात्रों के लिए मनपसंद गंतव्य रहा है।
  • इस समय यू.के. में लगभग 20,000 भारतीय छात्र अवर स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की पढ़ाई कर रहे हैं।
  • उल्लेखनीय है कि नवंबर, 2015 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यू.के. की यात्रा के दौरान दोनों प्रधानमंत्रियों ने यह घोषणा की कि हमारे गहरे सांस्कृतिक संबंधों का जश्न मनाने तथा भारत की आजादी की 70वीं वर्षगांठ मनाने के लिए वर्ष 2017 में यू.के. भारत संस्कृति वर्ष का आयोजन किया जायेगा।
  • यू.के. में भारतीय समुदाय देश के सबसे बड़े जातीय अल्पसंख्यक समुदायों में से एक है।
  • वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, यू.के. में भारतीय मूल के व्यक्तियों की संख्या 1.5 मिलियन के आस-पास है जो कुल आबादी के लगभग 1.8 प्रतिशत के बराबर है तथा देश की जीडीपी में 6 प्रतिशत का योगदान कर रहा है
  • 7 नवंबर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यू.के. की प्रधानमंत्री थेरेसा मे की उपस्थिति में निम्न दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये गये-
    1. कारोबर आसान करने (Ease of doing business) हेतु भारत सरकार और यू.के. सरकार के मध्य समझौता ज्ञापन (MoU)
    2. औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग (DIPP) और ब्रिटेन बौद्धिक संपदा कार्यालय (UKIPO) के मध्य बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग गतिविधियों को स्थापित करने हेतु समझौता ज्ञापन (MoU)।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?27581/Address+by+Prime+Minister+at+IndiaUK+Tech+Summit+New+Delhi+November+07+2016
https://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?27582/Press+Statement+by+Prime+Minister+during+the+visit+of+Prime+Minister+of+the+United+Kingdom+to+India+November+07+2016
https://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?27583/List+of+MOUs+exchanged+during+the+visit+of+Prime+Minister+of+the+United+Kingdom+to+India+November+07+2016
https://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail.htm?27584/IndiaUK+Joint+Statement+during+the+visit+of+Prime+Minister+of+the+United+Kingdom+to+India+IndiaUK+Strategic+Partnership+looking+forward+to+a+renewed+engagement+Vision+for+the+decade+ahead
https://www.mea.gov.in/Portal/ForeignRelation/UK-Jan_2016_en.pdf