यूएनडब्ल्यूटीओ कार्यकारी परिषद की 108वीं बैठक

प्रश्न-23 से 25 मई, 2018 के मध्य यूएनडब्ल्यूटीओ कार्यकारी परिषद की 108वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) न्यूयॉर्क
(b) बर्लिन
(c) रोम
(d) सैन सेबेस्टियन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 23 से 25 मई, 2018 के मध्य यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) कार्यकारी परिषद की 108वीं बैठक सैन सेबेस्टियन, स्पेन में आयोजित हुई।
  • इस तीन दिवसीय बैठक में भारतीय शिष्टमंडल का प्रतिनिधित्व केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के.जे. अल्फोंस ने किया।
  • उन्होंने यूएनडब्ल्यूटीओ की ‘कार्यक्रम तथा बजट’ समिति की बैठक की अध्यक्षता की।
  • केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यूएनडब्ल्यूटीओ के महासचिव जुराब पोलोलिकाशविली से मिले और पर्यटन नवाचार और डिजिटल परिवर्तन पर फोकस के साथ संयुक्त कार्य योजना विकसित करने के बारे में चर्चा की।
  • इसके अलावा भारतीय शिष्टमंडल ने पर्यटन तथा डिजिटल परिवर्तन पर विचार-विमर्श में भाग लिया और भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के रूप में परिवर्तित करने के केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘डिजिटल इंडिया कार्यक्रम’ की शुरूआत की।
  • ज्ञातव्य है कि विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी है, जो जिम्मेदार सतत तथा सार्वभौमिक रूप से पहुंच योग्य पर्यटन के प्रोत्साहन के लिए उत्तरदायी है।
  • इसकी स्थापना वर्ष 1975 में हुई थी तथा इसका मुख्यालय मैड्रिड, स्पेन में है।
  • यूएनडब्ल्यूटीओ कार्यकारी परिषद की अगली बैठक बहरीन में होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179583
http://www2.unwto.org/highlight/unwto-s-executive-council-supports-priorities-secretary-general-his-mandate-and-new-manage
http://media.unwto.org/press-release/2018-05-25/unwto-s-executive-council-supports-priorities-secretary-general-his-mandate