पतरातू सुपर थर्मल पॉवर परियोजना

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झारखंड में पतरातू सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के प्रथम चरण की आधारशिला रखी गई। इस परियोजना के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड द्वारा यह परियोजना दो चरणों में क्रियान्वित की जाएगी।
(b) परियोजनांतर्गत प्रथम चरण में 2400 मेगावाट (3×800 मेगावाट) विद्युत का उत्पादन होगा।
(c) द्वितीय चरण में 800 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जाएगा।
(d) परियोजना अंतर्गत 85 प्रतिशत बिजली झारखंड राज्य को आवंटित की जाएगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड में पतरातू सुपर थर्मल पॉवर परियोजना के प्रथम चरण (2400 मेगावाट) की आधारशिला रखी।
  • यह परियोजना झारखंड सरकार और एनटीपीसी की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) का संयुक्त उद्यम है।
  • इसमें झारखंड सरकार की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत और पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत है।
  • पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL) द्वारा यह परियोजना दो चरणों में क्रियान्वित की जाएगी।
  • परियोजनांतर्गत प्रथम चरण में 2400 मेगावाट (3×800 मेगावाट) और द्वितीय चरण में 1600 मेगावाट (2×800) विद्युत का उत्पादन किया जाएगा।
  • परियोजना के तहत 85 प्रतिशत बिजली झारखंड को आवंटित की जाएगी।
  • इस परियोजना हेतु इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण का ठेका भेल (BHEL) को दिया गया है।
  • पहली इकाई वर्ष 2022 तक प्रारंभ होने की उम्मीद है।
  • इस इकाई के प्रारंभ होने के बाद 6-6 माह के अंतराल पर अन्य दो इकाइयों को भी प्रारंभ किया जाएगा।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने सिंदरी में आयोजित एक समारोह में भारत सरकार और झारखंड सरकार की लगभग 27,000 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
  • शिलान्यास की गई परियोजनाओं में शामिल हैं-हिन्दुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के सिंदरी उर्वरक परियोजना का पुनरुद्धार, गेल द्वारा रांची सिटी गैस वितरण परियोजना, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (देवघर), देवघर हवाई अड्डे का विकास और पतरातू सुपर थर्मल पावर परियोजना।
  • प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जन औषधि केंद्रों के लिए सहमति पत्रों का आदान-प्रदान भी किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179548
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179547