यूआईडीएआई के नए सीईओ

Sanjeev Nandan Sahai new power secy; Pankaj Kumar to be UIDAI chief
प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने किसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) नया सीईओ नियुक्त किया?
(a) बृज राज
(b) पंकज कुमार
(c) दिनेश कुमार
(d) राहुल सचान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 22 अक्टूबर, 2019 को केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पंकज कुमार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया।
  • वर्तमान में वह केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं।
  • UIDAI के बारे में
  • यह वर्ष 2009 में गठित भारत सरकार का एक प्राधिकरण है।
  • जिसे भारत के प्रत्येक नागरिक को एक बहुउद्देश्यीय राष्ट्रीय पहचान पत्र उपलब्ध करवाने की सरकार की एक महत्वकांक्षी योजना के अंतर्गत गठित किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.uidai.gov.in/about-uidai/unique-identification-authority-of-india/about.html

https://www.news18.com/news/india/pankaj-kumar-additional-secretary-in-ministry-of-electronics-and-it-appointed-new-uidai-ceo-2356915.html

https://indianexpress.com/article/india/pankaj-kumar-appointed-ceo-of-uidai-6082836/

https://economictimes.indiatimes.com/news/politics-and-nation/pankaj-kumar-named-new-uidai-ceo/articleshow/71707684.cms