‘भारत की लक्ष्मी’ की ब्रांड एंबेसडर

Deepika Padukone and PV Sindhu turn Bharat Ki Laxmi for PM Modi to celebrate Indian women
प्रश्न-22 अक्टूबर, 2019 को किसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘भारत की लक्ष्मी’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) प्रियंका चोपड़ा
(c) माधुरी दीक्षित
(d) दीपिका पादुकोण एवं पी.वी. सिंधु
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 22 अक्टूबर, 2019 को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण एवं बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल ‘भारत की लक्ष्मी’ का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है।
  • इस पहल का उद्देश्य दीपावली के त्योहार से पहले देशभर की महिलाओं की ओर से किए गए सराहनीय कार्य को सामने लाना है।
  • प्रधानमंत्री ने महिला सशक्तीकरण के कार्य रेखांकित करने वाले नए अभियान पर एक वीडियो साझा किया।
  • इस वीडियो के माध्यम से पी.वी. सिंधु एवं दीपिका पादुकोण ने ‘भारत की लक्ष्मी’ पहल के संदेश को बेहतरीन ढंग से रखा है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/deepika-padukone-pv-sindhu-flag-bearers-of-pm-s-bharat-ki-laxmi-initiative-119102200729_1.html

https://www.indiatoday.in/movies/celebrities/story/deepika-padukone-and-pv-sindhu-turn-bharat-ki-laxmi-for-pm-modi-to-celebrate-indian-women-1611795-2019-10-22