‘युवा संगम’ वेबसाइट

Uttar Pradesh Yuva Sangam Portal – www.yuvasangam.in

प्रश्न-उत्तर प्रदेश में युवा संगम का आयोजन प्रतियोगिता के रूप में तीन चरणों में किया गया। इस पहल में साझीदार संस्था कौन-सी है?
(a) आवास एवं विकास परिषद, उत्तर प्रदेश
(b) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की
(c) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर
(d) अंबेडकर हिंदी विश्वविद्यालय, लखनऊ
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 29 दिसंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री भवन, लखनऊ में ‘युवा संगम’ वेबसाइट (www.yuvasangam.in) का शुभारंभ किया था।
  • इस वेबसाइट के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को 11 सबसे महत्वपूर्ण सामाजिक विषयों के समाधान को प्रस्तुत करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
  • इन विषयों में उत्तम शिक्षा, स्वच्छ उत्तर प्रदेश, कृषि कल्याण, डिजिटल उत्तर प्रदेश, पारदर्शी प्रदेश, स्वस्थ घर परिवार, सुरक्षित प्रदेश, अंत्योदय से सर्वोदय, जन भागीदारी, कौशल युवा तथा अपना घर शामिल है।
  • युवा संगम का आयोजन प्रतियोगिता के रूप में तीन चरणों (ऑनलाइन प्रतियोगिता, क्षेत्रीय सम्मेलन और समापन महासम्मेलन) में किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी मूल निवासी जिनकी आयु 15-35 वर्ष के बीच हो तथा राज्य के कॉलेजों में अध्ययनरत विद्यार्थी (आयु 15-35 वर्ष) भाग लेने हेतु पात्र थे।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, कानपुर इस पहल में साझीदार है।
  • क्षेत्रीय सम्मेलन नोएडा, आगरा, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर में आयोजित हुआ।
  • इसका समापन महासम्मेलन ‘यू.पी.दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित किया गया।
  • यह प्रतियोगिता 29 दिसंबर, 2017 से 24 जनवरी, 2018 को संपन्न हुई।
  • युवा संगम का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार के साथ सार्थक संवाद के लिए एक साझा मंच उपलब्ध कराना था।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=875
http://www.governmentschemesindia.in/uttar-pradesh-yuva-sangam-contest/
http://www.newsbharati.com/Encyc/2018/1/1/UP-Yuva-Sangam.html
https://www.mygovernmentschemes.com/uttar-radesh-yuva-sangam-portal/