यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार-2014

प्रश्न- हाल ही में टीएसआर फाउंडेशन द्वारा एक पुरस्कार समारोह में वर्ष 2014 का यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार किसे प्रदान किया है?
(a) लता मंगेशकर
(b) अमिताभ बच्चन
(c) अनुपम खेर
(d) सोनू निगम
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 25 दिसंबर, 2014 को ‘टीएसआर फाउंडेशन’ द्वारा मुंबई में आयोजित पुरस्कार समारोह में, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन को द्वितीय यश चोपडा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • यह पुरस्कार महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर द्वारा अमिताभ बच्चन को प्रदान किया गया।
  • यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार निर्माता-निर्देशक यश चोपड़ा की याद में‘टीएसआर फाउंडेशन’द्वारा प्रारंभ किया गया।
  • यह पुरस्कार वर्ष 2013 से प्रारंभ हुआ एवं लता मंगेशकर को प्रथम यश चोपड़ा मेमोरियल पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • इस पुरस्कार में 10 लाख रु. नकद एक सोने का कंगन और मोमेन्टो प्रदान किया जाता है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.thehindu.com/entertainment/amitabh-bachchan-honoured-with-yash-chopra-memorial-award/article6727716.ece
http://movies.ndtv.com/bollywood/amitabh-bachchan-honoured-with-yash-chopra-memorial-award-718439