मौद्रिक नीति समिति का संकल्प 2020-21

Monetary Policy Statement, 2020-21- Resolution of the Monetary Policy Committee (MPC) May 20 to 22, 2020

प्रश्न- 22 मई 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वर्तमान और उभरती समष्टिगत आर्थिक परिस्थिति के आकलन के आधार पर प्रमुख निर्णय लिया। इसके तहत आरबीआई ने नीतिगत रेपो दर में कितने आधार अंकों की कमी की?
(a) 40
(b) 20
(c) 30
(d) 35
उत्तर- (a)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति ने वर्तमान और उभरती समष्टिगत आर्थिक परिस्थिति के आकलन के आधार पर प्रमुख निर्णय लिए।
  • कुछ प्रमुख निर्णय इस प्रकार हैं –
  • चलनिधि समायोजन सुविधा के तहत नीतिगत रेपो दर को 4.40% से 40 आधार अंक कम करके तत्काल प्रभाव से 4.0% किया गया।
  • इसके तहत रिवर्स रेपो रेट 3.75% से 3.35% हो गया।
  • तदनुसार सीमांत स्थाई सुविधा दर बैंक दर 4.65% से घटकर 4.25% हो गई।
  • मुद्रास्फीति लक्ष्य के भीतर बनी रहे, एमपीसी ने विकास को पुनर्जीवित करने और अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 के प्रभाव को कम करने के लिए जब तक आवश्यक हो निभावकारी रुख बनाए रखने का निर्णय लिया।
  • भारत का विदेशी मुद्रा भंडार वर्ष 2020-21 में अब तक 9.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर (15 मई 2020 तक) बढ़कर 12 महीने के आयात के बराबर 487.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गया।
  • बाहरी क्षेत्र में अप्रैल 2020 में भारत के वस्तु व्यापार में निर्यात और आयात में क्रमशः 60.3% और 58.6% (वर्ष-दर-वर्ष)की गिरावट आई है।
  • इसके अलावा भारतीय रिजर्व बैंक ने ईएमआई चुकाने से छोट की मोहलत 3 माह बढ़ाने का निर्णय किया है।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=49843