एशले जॉन कूपर

Aussie Legend Ashley Cooper Passes Away

प्रश्न- 22 मई 2020 को महान ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एशले जॉन कूपर का निधन हो गया। उन्हें किस वर्ष इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था?
(a) वर्ष 1960
(b) वर्ष 1971
(c) वर्ष 1982
(d) वर्ष 1991
उत्तर- (d)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई 2020 को महान ऑस्ट्रेलियाई टेनिस खिलाड़ी एशले जॉन कूपर का निधन हो गया।
  • उन्होंने अपने कैरियर में चार ग्रैंड स्लैम खिताब जीते।
  • विजित चार ग्रैंडस्लैम खिताब में वर्ष 1957 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और वर्ष 1958 में ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन और यूएस ओपन शामिल है।
  • ज्ञातव्य है कि कूपर को वर्ष 1991 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
  • एशले जॉन कूपर के नेतृत्व में वर्ष 1957 में ऑस्ट्रेलिया ने डेविस कप भी जीता था।

लेखक –विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.atptour.com/en/news/ashley-cooper-passes-away