मोबाइल ऐप-हरित पथ

Harit Path

प्रश्न-21 अगस्त, 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भू-टैगिंग और वेब आधारित जीआईएस सक्षम निगरानी उपकरणों के माध्यम से वृक्षारोपण की निगरानी करने हेतु मोबाइल ऐप ‘हरित पथ’ का शुभारंभ किया। यह मोबाइल ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है।
(a) पर्यावरण एवं पर्यटन मंत्रालय
(b) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण
(c) एनआईसी
(d) आईआईटी, कानपुर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 अगस्त, 2020 को केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग और एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने भू-टैगिंग और वेब आधारित जीआईएस सक्षम निगरानी उपकरणों के माध्यम से वृक्षारोपण की निगरानी करने हेतु एक मोबाइल ऐप ‘हरित पथ’ का शुभारंभ किया।
  • यह ऐप भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संपूर्ण वृक्षारोपण परियोजना के अंतर्गत अपनी फील्ड इकाई के प्रत्येक पौधे के स्थान, उनकी वृद्धि, प्रजातियों के विवरण, देखभाल गतिविधियां, लक्ष्य और उपलब्धियों की निगरानी हेतु विकसित किया है।
  • इस ऐप का उपयोग कर अब तक 7800 पौधों की जियोटैकिंग की जा चुकी है।
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई द्वारा अपने सेवा के 25 वर्ष पूरे होने पर) राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान ‘हरित भारत संकल्प’ के अंतर्गत 21 जुलाई से 15 अगस्त, 2020 के मध्य राष्ट्रीय राजमार्गों पर 25 दिन में 25 लाख पौधें लगाए जा चुके हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1647582