मोबाइल ऐप प्रज्ञाम

Jharkhand govt launches PRAGYAAM app to issue e-passes to everyone associated with delivery of essential services amid lockdown

प्रश्न- 30 मार्च 2020 को किस राज्य सरकार ने देश भर में लॉक गाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येक व्यक्ति को ई-पास जारी करने हेतु एक मोबाइल ऐप है प्रज्ञाम शुरू किया है?
(a) कर्नाटक
(b) मध्य प्रदेश
(c) झारखंड
(d) हरियाणा
उत्तर – (c)
सम्बंधित तथ्य

  • 30 मार्च 2020 को झारखंड सरकार ने देश भर में लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी में लगे प्रत्येक व्यक्ति को ई-पास जारी करने हेतु एक मोबाइल ऐप प्रज्ञाम (PRAGYAAM) शुरू किया है।
  • एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर संचालित और स्थानीय तौर पर डिजाइन किया गया यह मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • जिला यातायात अधिकारी इस ऐप पर अपलोड किए गए दस्तावेजों की जांच के बाद गाड़ियों को ऑनलाइन ई-पास जारी कर सकते हैं।
  • यह पास रोजमर्रा की मेडिकल, बैंकिंग और अन्य आवश्यक सेवाओं तथा आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वालों को जारी किए जाएंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.newsonair.com/News?title=Jharkhand-govt-launches-PRAGYAAM-app-to-issue-e-passes-to-everyone-associated-with-delivery-of-essential-services-amid-lockdown&id=384218