मोगादिशू

Turkey opens military base in Mogadishu

प्रश्न-हाल ही में किस देश ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में अपना सैन्य प्रशिक्षण बेस शुरू किया है?
(a) चीन
(b) तुर्की
(c) फ्रांस
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 30 सितंबर, 2017 को तुर्की की सरकार ने सोमालिया की राजधानी मोगादिशू में एक सैन्य प्रशिक्षण बेस को शुरू किया।
  • तुर्की के चीफ ऑफ स्टॉफ जनरल हुलुसी अकर और सोमालिया के प्रधानमंत्री हसन अली खाइरे (Hassan Ali Khaire) ने इस ट्रेनिंग बेस का उद्घाटन किया।
  • यह अफ्रीका में तुर्की द्वारा खोला गया सबसे बड़ा सैन्य प्रशिक्षण बेस है।
  • इस बेस पर 10,000 सोमालियाई सैनिकों को तुर्की के 200 सैन्य अधिकारी प्रशिक्षित करेंगे जिसमें सेना के छात्रावास, प्रशिक्षण मैदान और जेल (बंदी गृह) शामिल हैं।
  • ध्यातव्य है कि मौजूदा समय में सोमालिया की सेना, पूर्व मिलिशिया सहित इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-शबाब के विद्रोदियों से लड़ाई में संघर्षरत है।

संबंधित लिंक
http://abcnews.go.com/International/wireStory/turkey-opens-military-training-base-somalia-capital-50198439
http://www.presstv.ir/Detail/2017/09/30/537022/Turkey-Somalia-military-base
https://www.reuters.com/article/us-somalia-turkey-military/turkey-opens-military-base-in-mogadishu-to-train-somali-soldiers-idUSKCN1C50JH