मैस्ट्रो (Maestro) डेबिट कार्ड होंगे अप्रचलित

punjab national bank to block all maestro debit cards from july 31

प्रश्न-सुरक्षा कारणों से 31 जुलाई, 2017 से अपने मैस्ट्रो (Maestro) डेबिट कार्ड का चलन बंद करने का फैसला किस राष्ट्रीयकृत बैंक ने लिया है?
(a) इलाहाबाद बैंक
(b) केनरा बैंक
(c) पंजाब एंड सिंध बैंक
(d) पंजाब नेशनल बैंक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 12 अप्रैल, 1895 को लाहौर से अपने व्यवसाय की शुरूआत करने वाले भारत के पहले स्वदेशी बैंक ‘पंजाब नेशनल बैंक’ ने अपने ‘मैस्ट्रो डेबिट कार्ड’ का परिचालन 31 जुलाई, 2017 से बंद (Blocked or Hotlisted) करने का निर्णय लिया है।
  • ‘मैस्ट्रो’ कार्ड के बदले धारकों को एक ईएमवी चिप आधारित डेबिट कार्ड जारी किए जाएंगे।
  • डेबिट कार्ड का यह बदलाव आरबीआई के 2015 में जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार किया गया है।
  • रिजर्व बैंक के दिशा-निर्देशों के अनुसार 31 दिसंबर, 2018 तक मौजूदा मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड्स को ही केवल ईएमवी चिप और पिन आधारित कार्ड्स से बदलना होगा, चाहे कार्ड की वैधता अवधि कितनी भी हो।
  • वर्तमान में ‘मैस्ट्रो’ डेबिट कार्ड धारकों की संख्या लगभग 1 लाख है।
  • पीएनबी का वर्तमान में कुल कार्ड बेस 5.65 करोड़ है।
  • उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ने 31 जनवरी, 2016 से बैंकों को केवल ईएमवी आधारित डेबिट और क्रेडिट कार्ड जारी करने के निर्देश दिए हैं।

संबंधित लिंक
http://www.businesstoday.in/sectors/banks/punjab-national-bank-block-all-maestro-debit-cards/story/255656.html
http://www.amarujala.com/india-news/pnb-to-block-all-maestro-debit-cards-from-july-31
http://www.thehindu.com/business/Industry/pnb-to-block-all-maestro-debit-cards-from-july-31/article19198080.ece