त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण

Quick reaction surface-to-air short range missile test-fired

प्रश्न-हाल ही में भारत ने कहां से सतह से हवा में मार करने वाले कम दूरी के त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र (QR-SAM) का सफल परीक्षण किया?
(a) चांदीपुर
(b) कोच्चि
(c) अरब सागर
(d) बंगाल की खाड़ी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 3 जुलाई, 2017 को भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) से सतह से हवा में मार करने वाले कम दूरी के त्वरित प्रतिक्रिया प्रक्षेपास्त्र (Quick Reaction Surface-to-Air Short Range Missile : QR-SAM) का सफल परीक्षण किया।
  • हवा में मौजूद लक्ष्य को निशाना बनाकर दागी गई इस अत्याधुनिक मिसाइल का यह दूसरा विकास परीक्षण था।
  • इससे पूर्व 4 जून, 2017 को इसका पहला सफल परीक्षण इसी प्रक्षेपण स्थल से किया गया था।
  • यह मिसाइल कई लक्ष्यों को एक साथ साधने में सक्षम है।
  • इसकी मारक क्षमता 25 से 30 किमी. है।
  • रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने यह मिसाइल विकसित की है।
  •  त्वरित प्रतिक्रिया मिसाइल के तौर पर डिजाइन की गई इस मिसाइल में हर मौसम में कार्य करने वाली हथियार प्रणाली लगी है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/8766204_Quick-reaction-surface-to-air-short-range-missile-test-fired
http://indianexpress.com/article/india/quick-reaction-surface-to-air-missile-successfully-test-fired-4733819/
http://zeenews.india.com/india/quick-reaction-surface-to-air-missile-capable-of-engaging-multiple-targets-successfully-test-fired-2020832.html
http://www.news18.com/news/india/india-successfully-test-fires-the-quick-reaction-surface-to-air-missile-1450725.html
http://indiatoday.intoday.in/story/quick-reaction-surface-to-air-missile-successfully-test-fired/1/993056.html