मैसूर में रेलवे परियोजनाओं का शुभारंभ

PM launches railway projects in Mysuru

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री ने मैसूर और किसके बीच चलने वाली ‘पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया?
(a) उदयपुर
(b) जयपुर
(c) खजुराहो
(d) तिरुपति
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 फरवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैसूर और केएसआर बेंगलुरू के बीच विद्युतीकरणकृत रेलवे लाइन राष्ट्र को समर्पित किया।
  • मैसूर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री ने मैसूर और उदयपुर के बीच चलने वाली ‘पैलेस क्वीन हमसफर एक्सप्रेस’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने बाहुबली महामस्तकाभिषेक महोत्सव, 2018 में शामिल हुए विंध्यगिरी पर्वत पर निर्मित सीढ़ियों वाले मार्ग का उद्घाटन किया।
  • यह मार्ग भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा बनवाया गया है।
  • उन्होंने बाहुबली जनरल अस्पताल का भी उद्घाटन किया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1520915