मैनचेस्टर

Suicide bomber attack at Manchester Arena

प्रश्न-हाल ही में ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में किसके पॉप कान्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमला हुआ?
(a) जस्टिन बीबर
(b) एरियाना ग्रैंडे
(c) मैडोना
(d) लेडी गागा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 मई, 2017 को ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में अमेरिकी सिंगर एरियाना ग्रैंड के पॉप कॉन्सर्ट के दौरान आत्मघाती हमला हुआ।
  • इस आत्मघाती हमले में 22 लोगों की मौत तथा लगभग 59 लोग घायल हो गए।
  • यह धमाका रात लगभग 10.30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 3 बजे) हुआ।
  • यह ब्रिटेन में वर्ष 2005 के बाद की सर्वाधिक भयावह आतंकी घटना है।
  • इससे पूर्व जुलाई 2005 में लंदन में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी।
  • मैनचेस्टर एरीना शहर का सबसे बड़ा इनडोर स्टेडियम है जिसकी क्षमता 18 से 21 हजार तक है।
  • इस आत्मघाती आतंकी हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है।

संबंधित लिंक
http://www.bbc.com/news/uk-england-manchester-40010124
http://www.telegraph.co.uk/news/2017/05/22/manchester-arena-evacuated-reports-gunshots-explosion/
http://www.telegraph.co.uk/news/2017/05/23/manchester-terror-attack-everything-know-far/