आपदा जोखिम कम करने हेतु वैश्विक मंच

Global Platform for Disaster Risk Reduction 2017

प्रश्न-22-26 मई, 2017 के मध्य ‘आपदा जोखिम कम करने हेतु वैश्विक मंच’ (GPDRR) की बैठक कहां आयोजित किया गया?
(a) न्यूयॉर्क, अमेरिका
(b) कानकुन, मैक्सिको
(c) अंतालया, तुर्की
(d) सेंडाई, जापान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22-26 मई, 2017 के मध्य ‘आपदा जोखिम कम करने हेतु वैश्विक मंच’ (Global Platform for Disaster Risk Reduction: GPDRR) की बैठक कानकुन, मैक्सिको में आयोजित की गई।
  • जीपीडीआरआर एक ऐसा मंच है, जो आपदा जोखिक कम करने संबंधी सेंडाई फ्रेमवर्क (SFDRR)-2015-2030 के कार्यान्वयन में प्रगति की समीक्षा करता है और तत्संबंधी कार्यनीतिक परामर्श, समन्वय और भागीदारी विकास के लिए कार्य करता है।
  • यह फ्रेमवर्क मार्च, 2015 में सेंडाई, जापान में आयोजित तीसरे संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आपदा जोखिम न्यूनता सम्मेलन में पारित किया गया था।
  • वर्ष 2015 के बाद यह पहला अवसर होगा जबकि वैश्विक नेताओं और आपदा जोखिम कम करने से संबंधित पक्षों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर एसएफडीआरआर के कार्यान्वयन में हुई वैश्विक प्रगति की समीक्षा करने का अवसर मिलेगा।
  • इस बैठक में लगभग 5,000 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया भाग ले रहे हैं।
  • जिनमें राष्ट्राध्यक्ष, मंत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, आपदा विशेषज्ञ, स्वयंसेवक विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों के प्रतिनिधि और शिक्षाविद् भाग ले रहे हैं।
  • इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू भारतीय शिष्टमंडल का नेतृत्व किया।

संबंधित लिंक
http://www.unisdr.org/conferences/2017/globalplatform/en/about
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=161983