मैजिक प्रोसेस लैब

“MAGIC” process lab

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय विज्ञान-प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहां ‘मैजिक प्रोसेस लैब’ का उद्घाटन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) पुणे
(c) कोलकाता
(d) मुंबई
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2016 को केंद्रीय विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने पुणे के सीएसआईआर- राष्ट्रीय रासायनिक प्रयोगशाला (CSIR-National Chemical Laboratory) में मैजिक (MAGIC: Modular, Agile, Intensified and Continous) प्रोसेस लैब’ का उद्घाटन किया।
  • इस प्रयोगशाला का उद्घाटन करते हुए डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि मैजिक प्रोसेस और ये संयंत्र भविष्य में फाइन और स्पेशियलिटी केमिकल के उद्योग के परिचालन को बदल देंगे।
  • सीएसआईआर-एनसीएल में विकसित प्रोसेस अब तक इस्तेमाल हो रहे प्रोसेस टेक्नोलॉजी को आधुनिक प्रोसेस में बदल सकती है जो पहले से साफ और पर्यावरण सुरक्षित सुंगठित, मापे जाने लायक और किफायती हैं

संबंधित लिंक भी देखें
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136026