एचएएल द्वारा स्वदेशी तकनीकी से विकसित पहले बेसिक ट्रेनर विमान के नमूने का प्रदर्शन

Boost to Make in India: HAL Rolls-out HTT-40 Prototype

प्रश्न-हाल ही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) द्वारा स्वदेशी तकनीकी से विकसित किए जा रहे पहले बेसिक ट्रेनर विमान का क्या नाम है जिसके पहले प्रोटोटाइप (नमूने) को प्रदर्शित किया गया?
(a) HPT-32
(b) HPT-40
(c) HPT-40
(d) HPT-60
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 फरवरी, 2016 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड वायुसेना के लिए स्वदेशी तकनीकी से विकसित किए जा रहे पहले बेसिक ट्रेनर विमान ‘हिंदुस्तान टर्बो-प्रॉप ट्रेनर-40 (HTT-40) के पहले प्रोटोटाइप (नमूने) को पहली बार प्रदर्शित किया गया।
  • एचटीटी-40 को भारतीय वायुसेना की सेवा से बाहर किए जा चुके एचपीटी-32 ‘दीपक’ नामक बेसिक ट्रेनर विमान का स्थान लेने के उद्देश्य से विकसित किया जा रहा है।
  • एचटीटी-40 धातु से बना टेण्डम सीट वाला विमान होगा जिसमें 950 हार्सपॉवर का टर्बो- प्रॉप इंजन लगाया जाएगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.hal-india.com/Boost%20to%20Make%20in%20India%20%20HAL%20Rolls-out%20HTT-40%20Prototype/ND__151
http://www.hal-india.com/Product_Details.aspx?Mkey=54&lKey=&CKey=69