मैकेनिकल वेंटिलेटर ‘रूहदार’ का विकास

IIT Bombay student develops low-cost mechanical ventilator 'Ruhdaar'

प्रश्न- 26 अप्रैल 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार हाल ही में कहां के छात्रों ने कम लागत वाले मैकेनिकल वेंटिलेटर ‘रूहदार’ का विकास किया?
(a) आईआईटी दिल्ली
(b) आईआईटी बॉम्बे
(c) आईआईटी रुड़की
(d) आईआईटी कानपुर
उत्तर- (b)
संबंधित तथ्य

  • 26 अप्रैल 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय के प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आईआईटी बॉम्बे के छात्रों ने कम लागत वाले मैकेनिकल वेंटिलेटर ‘रूहदार’ का विकास किया।
  • इसे डिजाइन इनोवेशन सेंटर आईयूएसटी पुलवामा द्वारा डिजाइन किया गया है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार संक्रमित होने वालों में लगभग 80% केवल मामूली रूप से बीमार होंगे।
  • लगभग 15% को ऑक्सीजन की आवश्यकता होगी और शेष 5% जिनकी हालत गंभीर या नाजुक होगी उन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता होगी।
  • इस प्रकार वेंटिलेटर संक्रमित रोगियों के इलाज के लिए आवश्यक चिकित्सा अवसंरचना के एक महत्वपूर्ण घटक हैं, जो गंभीर रूप से बीमार पड़ने वालों को श्वास लेने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करते हैं।

लेखक –विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1618476