‘मेडवाच’ मोबाइल हेल्थ ऐप

प्रश्न-8 अक्टूबर, 2018 को किस संगठन ने ‘मेडवाच’ नामक मोबाइल हेल्थ ऐप की शुरूआत की?
(a) भारतीय थल सेना
(b) भारतीय नौसेना
(c) भारतीय वायु सेना
(d) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 8 अक्टूबर, 2018 को भारतीय वायु सेना ने अपनी 86वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘मेडवाच’ नामक एक मोबाइल हेल्थ ऐप की शुरुआत की।
  • इस ऐप को सूचना प्रौद्योगिकी निदेशालय द्वारा देश में ही विकसित किया गया है।
  • ‘मेडवाच’ तीनों सशस्त्र सेनाओं में सबसे पहला मोबाइल हेल्थ ऐप है।
  • ‘मेडवाच’ से वायु सेना के जवान और देश के सभी नागरिकों को स्वास्थ्य के बारे में सही-सही और वैज्ञानिक तथा विश्वस्त विवरण उपलब्ध होगा।
  • इसमें मूलभूत प्राथमिक उपचार, स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे तथा पोषक आहार पर आधारित विवरण, समयानुसार स्वास्थ्य समीक्षा, रोग प्रतिरक्षण और स्वास्थ्य रिकॉर्ड कार्ड, बीएमआई कैलकुलेटर जैसे उपयेागी माध्यम शामिल हैं।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक
http://www.pib.nic.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1549090
http://pibarchive.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=75664