मेघालय युवा नीति‚ 2021

‘Meghalaya Youth Policy 2021’

प्रश्न-जुलाई‚ 2021 में मेघालय मंत्रिमंडल ने मेघालय युवा नीति‚ 2021 को मंजूरी प्रदान की। इस नीति के संबंध में विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) 19 जुलाई‚ 2021 को मेघालय मंत्रिमंडल ने मेघालय युवा नीति‚ 2021 को मंजूरी प्रदान की।
(b) यह नीति मेघालय सरकार के खेल और युवा मामलों के विभाग द्वारा तैयार की गई है।
(c) यह नीति प्रति व्यक्ति राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के साथ-साथ एसडीजी रैंकिंग के आधार पर 10 वर्षों में राज्य को शीर्ष 10 राज्यों में स्थान देने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
(d) इस नीति का उद्देश्य 6 चिह्नित प्रमुख क्षेत्रों के आधार पर युवाओं के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं को दूर करना है।
उत्तर—(d)
संबंधित तथ्य

  • 19 जुलाई‚ 2021 को मेघालय मंत्रिमंडल ने मेघालय युवा नीति‚ 2021 को मंजूरी प्रदान की।
  • इस नीति का उद्देश्य राज्य के युवाओं के लिए अपनी पूरी क्षमता हासिल करने और राज्य के कुशल‚ रचनात्मक‚ जिम्मेदार और अधिकार प्राप्त सदस्य बनने के लिए मार्ग प्रेशस्त्र करना है।
  • नवीनतम अनुमानों के अनुसार‚ राज्य में 15-29 आयु वर्ग की जनसंख्या 11 लाख से अधिक है तथा यह राज्य की कुल जनसंख्या का 30.6 प्रतिशत है।
  • यह नीति मेघालय सरकार के खेल और युवा मामलों के विभाग द्वारा तैयार की गई है।
  • यह नीति प्रति व्यक्ति राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) के साथ-साथ एसडीजी रैंकिंग के आधार पर 10 वर्षों में राज्य को शीर्ष 10 राज्यों में स्थान देने के राज्य सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।
  • इस नीति का उद्देश्य 9 चिह्नित प्रमुख क्षेत्रों के आधार पर युवाओं के प्रमुख मुद्दों और चिंताओं को दूर करना है।
  • इन 9 चिह्नित प्रमुख क्षेत्रों में शिक्षा‚ स्वास्थ्य और भलाई‚ परामर्श और सलाह‚ रोजगार कौशल विकास और उद्यमिता‚ खेल‚ सांस्कृतिक और रचनात्मक उद्योग‚ जुड़ाव एवं नेतृत्व‚ समावेशन और पर्यावरण जागरूकता शामिल है।
  • यह नीति बहुत अधिक क्रिया-उन्मुख है। इस नीति के तहत 45 कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की योजना बनाई गई है‚ जिन्हें 54 प्रदर्शन निगरानी संकेतकों द्वारा मापा जाएगा।
  • इस नीति के प्रदर्शन संकेतकों को 10 विभागों में मैप किया गया है और ये तिमाही‚ द्वि-वार्षिक और वार्षिक रूप से मापें जाएंगे।
  • नवीनतम अनुमानों के अनुसार‚ मेघालय की कुल जनसंख्या लगभग 38.29 लाख है‚ जिनमें 74 प्रतिशत से ज्यादा (28.48 लाख) 35 वर्ष से कम आयु की जनसंख्या है।
  • इस नीति की सफलता और कार्यान्वयन प्रत्येक प्रमुख क्षेत्र के तहत विभिन्न प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है‚ जिसमें बुनियादी ढांचे का निर्माण और उन्नयन‚ मानव संसाधन विकास‚ जागरूकता अभियान और अन्य पैरामीटर शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://meghalaya.gov.in/sites/default/files/press_release/CMO_77.pdf
https://meghalaya.gov.in/sites/default/files/documents/Meghalaya_Youth_Policy_2021_0.pdf