‘मूडीज’ द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में वृद्धि

Moody's Affirms India's Baa3 Rating

प्रश्न-हाल ही में किसके द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग को Baa3 से उन्नत कर Baa2 कर दिया गया?
(a) आईएमएफ द्वारा
(b) विश्व बैंक द्वारा
(c) मूडीज द्वारा
(d) एशियाई विकास बैंक द्वारा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (मूडीज) ने भारत सरकार की स्थानीय और विदेशी मुद्रा जारी कर्ता रेटिंग को उन्नत करते हुए Baa3 से Baa2 किया।
  • मूडीज ने भारत की रेटिंग के आउटलुक को बदलते हुए सकारात्मक से स्थिर श्रेणी में कर दिया है।
  • भारत की क्रेडिट रेटिंग में यह सुधार 13 साल बाद हुआ।
  • भारत की क्रेडिट रेटिंग में होने वाले सुधार से प्रमुख आर्थिक और संस्थागत सुधारों को मान्यता मिली है।
  • इन सुधारों के अंतर्गत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करना, एक सही मौद्रिक नीति का ढंाचा तैयार करना, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पुनर्पूंजीकरण के लिए उपाय और अर्थव्यवस्था में औपचारिकता और डिजिटलीकरण (The Jam Agenda) लाने के लिए किए गये कई उपाय-विमुद्रीकरण, ‘आधार’ प्रणाली पर आधारित बायोमेट्रिक खाता तथा लाभ का सीधा प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिए संबंधित व्यक्ति के खाते में हस्तातंरण।
  • मूडीज ने स्थिरता के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को भी मान्यता दी है जिसमें मुद्रास्फीति में कमी, घाटे में गिरावट और विवेकपूर्ण बाह्य संतुलन तथा सरकार के राजकोषीय समेकन कार्यक्रम शामिल हैं।
  • सरकार के इन प्रतिबद्धताओं के परिणामस्वरुप राजकोषीय घाटा वर्ष 2013-14 में सकल घरेलू उत्पाद का 4.5 प्रतिशत से कम होकर वर्ष 2016-17 में 3.5 प्रतिशत और सामान्य सरकार ऋण पर भी गंभीर प्रभाव हुए हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173609