मुजिरिस विरासत परियोजना

Pranab Mukherjee at the inauguration of Muziris Heritage Project in Kodungaloor, Kerala

प्रश्न-राष्ट्रपति ने पर्यटन उद्यम को बढ़ाने तथा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के संरक्षण के लिए 27 फरवरी, 2016 को मुजिरिस विरासत परियोजना का शुभारंभ किया। यह परियोजना निम्नलिखित में से किस राज्य से संबंधित है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) मेघालय
(d) मिजोरम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 27 फरवरी, 2016 को राष्ट्रपति ने केरल में पर्यटन उद्यम को बढ़ाने तथा ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व के स्थलों के संरक्षण के लिए कोडुंगल्लूर में मुजिरिस विरासत परियोजना के प्रथम चरण का शुभारंभ किया।
  • यह देश की सबसे बड़ी विरासत संरक्षण तथा केरल सरकार की हरित परियोजना है।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 104 करोड़ रुपये की लागत से विरासत संग्रह स्थल तथा प्रार्थना स्थलों का उद्घाटन किया तथा मुजिरिस विरासत परियोजना की वेबसाइट का शुभारंभ किया।
  • ज्ञातव्य है कि मुजिरिस (केरल) मालावार तट पर स्थित प्राचीन बंदरगाह है। प्राचीन समय में यह दक्षिण भारत तथा मिस्र, यूनान, रोम के मध्य मसाले के व्यापार के लिए प्रसिद्ध था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=46310
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=136956
http://www.muzirisheritage.org/muziris-project.php
http://www.thehindu.com/news/national/kerala/muziris-typifies-heritage-tourism-pranab/article8291476.ece
http://www.univarta.com/pranab-launches-kerala-s-muziris-heritage-project/states/topnews/396122.html