मुख्य फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान‚ 2020-21

प्रश्न-24 फरवरी‚ 2021 को कृषि‚ सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा मुख्य फसलों के उत्पादन का दूसरा अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार‚ कितने मिलियन टन खाद्यान्न उत्पादन अनुमानित है?
(a) 303.34 मिलियन टन
(b) 295.75 मिलियन टन
(c) 285.85 मिलियन टन
(d) 300.75मिलियन टन
उत्तर—(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 फरवरी‚ 2021 को कृषि‚ सहकारिता और किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए मुख्य फसलों के उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।
  • इसके अनुसार‚ देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 303.34 मिलियन टन अनुमानित है‚ जो वर्ष 2019-20 के दौरान प्राप्त 297.50 मिलियन टन उत्पादन की तुलना 5.84 मिलियन टन अधिक है।
  • वर्ष 2020-21 के दौरान चावल का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 120.32 मिलियन टन अनुमान है।
  • इस दौरान गेहूं का कुल उत्पादन रिकॉर्ड 109.24 मिलियन टन अनुमानित है।
  • पोषक/मोटे अनाजों का उत्पादन 49.36 मिलियन टन अनुमानित है‚ जो वर्ष 2019-20 के दौरान प्राप्त 47.75 मिलियन टन की तुलना में 1.62 मिलियन टन अधिक है।
  • इस दौरान‚ कुल दलहन उत्पादन 24.42 मिलियन टन अनुमानित है।
  • इस दौरान कुल तिलहन उत्पादन 37.31 मिलियन टन अनुमानित है‚ जो वर्ष 2019-20 के दौरान 33.22 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 4.09 मिलियन टन अधिक है।
  • इस दौरान देश में कुल गन्ने का उत्पादन 397.66 मिलियन टन अनुमानित है।
  • कपास का उत्पादन 36.54 मिलियन गांठे (प्रति 170 किग्रा. की गांठें) अनुमानित है।
  • पटसन एवं मेस्ता का उत्पादन 9.78 मिलियन गांठें (प्रति 180 किग्रा. की गांठें) अनुमानित है।

लेखक-विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1700545