मुंडका-बहादुरगढ़ (सिटी पार्क) मेट्रो लाइन का उद्घाटन

प्रश्न-24 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुंडका-बहादुरगढ़ (सिटी पार्क) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया। यह जोड़ेगा-
(a) नई दिल्ली एवं नोएडा को
(b) नई दिल्ली एवं हरियाणा को
(c) नई दिल्ली एवं अंबाला कैंट को
(d) नई दिल्ली एवं अमृतसर को
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मुंडका बहादुरगढ़ (सिटी पार्क) मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया।
  • उल्लेखनीय है कि गुरूग्राम एवं फरीदाबाद के बाद बहादुरगढ़ दिल्ली मेट्रो से जुड़ने वाला हरियाणा का तीसरा स्थान है।
  • मुंडका-बहादुरगढ़ का पूर्णतया एलिवेटेड 11.18 किमी. वाला कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन का हिस्सा है।
  • मुंडका-बहादुरगढ़ के इस खंड में सात स्टेशन हैं।
  • यह खंड (मुंडका-बहादुरगढ़) पहले से ही परिचालित इंद्रलोक/कीर्तिनगर से मुंडका तक की ग्रीन लाइन (लाइन-5) का विस्तार है।
  • इस विस्तार के साथ अब संपूर्ण ग्रीन लाइन 29.64 किमी. लंबी हो गई।
  • इसके (बहादुरगढ़) जुड़ने के साथ अब एनसीआर (यूपी एवं हरियाणा) में कुल 39.3 किमी. मेट्रो नेटवर्क में फैले 27 स्टेशन शामिल हो गए।
  • इसके साथ ही अब कुल दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 208 मेट्रो स्टेशनों के साथ 288 किमी. तक पहुंच गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.delhimetrorail.com/press_reldetails.aspx?id=iIzu1scsKkslld