भारत के सहयोग से बनने वाली मंगोलिया की पहली पेट्रोरसायन परियोजना का शिलान्यास

Mongolia launches construction of first oil refinery with Indian aid

प्रश्न-21-24 जून, 2018 के मध्य केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगोलिया की यात्रा के दौरान वहां की पहली पेट्रोरसायन रिफाइनरी परियोजना की शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता की। भारत द्वारा कितने बिलियन डॉलर की सामरिक-भागीदारी से इस परियोजना का निर्माण किया जायेगा?
(a) 2 बिलियन डॉलर
(b) 1 बिलियन डॉलर
(c) 5 बिलियन डॉलर
(d) 1.5 बिलियन डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21-24 जून, 2018 के मध्य केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगोलिया के आधिकारिक दौरे पर रहे।
  • इस यात्रा के दौरान उन्होंने मंगोलिया के प्रधानमंत्री यू. खुरेलसुख (U. Khurelsukh) के साथ मंगोलिया के पहले पेट्रोरसायन रिफाइनरी परियोजना के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता की।
  • इस रिफाइनरी की अनुमानित राशि 1.35 बिलियन डॉलर है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत द्वारा 1 बिलियन डॉलर की सामरिक भागीदारी के तहत इस परियोजना का निर्माण किया जाएगा। यह समझौता मंगोलिया एवं भारतीय निर्यात-आयात बैंक के मध्य 2015 में हुआ था।
  • यह समझौता भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्ष 2015 में मंगोलिया की यात्रा के दौरान हुआ था।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.reuters.com/article/mongolia-refinery/mongolia-launches-construction-of-first-oil-refinery-with-indian-aid-idUSL4N1TO1TO
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/30005/Visit_of_Home_Minister_to_Mongolia_June_2124_2018
http://www.pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1536406
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/india-grants-usd-1-bln-credit-to-mongolia-deepens-defence-ties-115051700274_1.html