मीडिया स्वतंत्रता के लिए पहला वैश्विक सम्मेलन, 2019

Global Conference for Media Freedom 2019

प्रश्न-10-11 जुलाई, 2019 के मध्य मीडिया स्वतंत्रता के लिए पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) ब्रुसेल्स
(b) नई दिल्ली
(c) पेरिस
(d) लंदन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 जुलाई, 2019 के मध्य मीडिया स्वतंत्रता के लिए पहला वैश्विक शिखर सम्मेलन (First Global Conference for Media Freedom), 2016 लंदन (यू.के.) में संपन्न हुआ।
  • इसका आयोजन ब्रिटिश और कनाडाई सरकार द्वारा किया गया।
  • कनाडा के विदेश मामलों के मंत्री क्रिस्टीना फ्रीलैंड और ब्रिटेन के विदेश सचिव जेरेमी हंट ने इस सम्मेलन की सह-अध्यक्षता की।
  • प्रसार भारती के अध्यक्ष ए. सूर्य प्रकाश, राज्य सभा सांसद और पत्रकार स्वप्न दासगुप्ता और राजनीतिक विश्लेषक कंचन गुप्ता सहित तीन सदस्यीय भारतीय मीडिया प्रतिनिधिमंडल ने इस सम्मेलन में भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
http://cfnhri.org/spotlight/first-global-conference-for-media-freedom
https://www.gov.uk/government/topical-events/global-conference-for-media-freedom-london-2019/about