मिस अर्थ-2014

प्रश्न-‘मिस अर्थ-2014’ का खिताब किसने जीता?
(a) मेगन यंग
(b) मारिया गैब्रिएला इश्लर
(c) जेमी हेरेल
(d) एलिज हेनरिच
उत्तर-(c)

संबंधित तथ्य

  • 29 नवंबर, 2014 को मिसअर्थ-2014 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन फिलीपींस (Philippines, Quezon City) के यूनिवर्सिटी ऑफ फिलीपींस थियेटर में किया गया।
  • प्रतियोगिता में फिलीपींस की जेमी हेरेल ने मिस अर्थ-2014 का खिताब जीता।
  • भारत की सुंदरी अलंकृता सहाय शीर्ष 16 में भी स्थान नहीं बना सकीं।
  • ज्ञातव्य हो कि मिस अर्थ-2013 का खिताब वेनेजुएला की एलिज हेनरिच ने जीता था।
  • इस प्रतियोगिता में मिस अर्थ एयर का खिताब अमेरिका की सुंदरी एंड्रिया नेऊ को, मिस अर्थ वाटर का खिताब वेनुजुएला की सुंदरी अलेक्जेंड्रा रोड्रिगेज को और मिस अर्थ फायर का खिताब रूस की एनेस्तेशिया रूसोवा को प्रदान किया गया।
  • ध्यातव्य है कि भारत की निकोल फारिया ने वर्ष 2010 में मिस अर्थ खिताब जीता था। यह खिताब जीतने वाली वे पहली भारतीय महिला थीं।
  • उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पृथ्वी की सबसे सुंदर महिला की तलाश करना है ताकि वह रोल मॉडल बनकर हमारी धरती के संरक्षण एवं पर्यावरण को बनाए रखने की हिमायत कर सके।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.missearth.tv/news.php
http://en.wikipedia.org/wiki/Miss_Earth_2014