मिसाइल डोंगफोंग-41

Dongfeng-41 missile

प्रश्न-हाल ही में चीन ने अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल डोंगफोंग-41 का निर्माण किया है। इसकी मारक क्षमता कितनी है?
(a) 7,000 किमी.
(b) 10,000 किमी.
(c) 12,000 किमी.
(d) 15,000 किमी.
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार चीन ने अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल ‘डोंगफोंग 41’ का निर्माण किया है।
  • यह एक तीन स्तरीय ठोस ईंधन मिसाइल है।
  • इस मिसाइल की गति 10 मैक तक है।
  • इसकी मारक क्षमता 12,000 किमी. है।
  • इस मिसाइल से विश्व के किसी कोने में भी निशाना साधा जा सकता है।
  • यह मिसाइल 10 परमाणु हथियारों को एक साथ ले जा सकती है और अलग-अलग निशाना लगा सकती है।
  • इस मिसाइल को अगले वर्ष चीन की सेना में शामिल किए जाने की संभावना है।

संबंधित लिंक
http://www.dailymail.co.uk/sciencetech/article-5103667/China-s-ballistic-missile-ready-months.html
http://www.janes.com/article/75861/china-s-df-41-icbm-could-enter-service-in-2018-says-report