भारत का पहला कार्टून नेटवर्क मनोरंजन थीम पार्क

Cartoon network theme park

प्रश्न-हाल ही में टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने किस स्थान पर भारत का पहला कार्टून नेटवर्क मनोरंजन थीम पार्क स्थापित करने के लिए राजग्रीन ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ साझेदारी की है?
(a) बंगलुरू
(b) राजकोट
(c) सूरत
(d) जयपुर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2017 में टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने सूरत में भारत का पहला कार्टून नेटवर्क मनोरंजन थीम पार्क स्थापित करने के लिए गुजरात की एक निजी कंपनी के साथ ब्रांड साझेदारी की।
  • टर्नर इंटरनेशनल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने राजग्रीन ग्रुप ऑफ कंपनीज के साथ साझेदारी की है।
  • इस पार्क का नाम ‘अमाजिया’ (Amaazia) होगा।
  • यह विशाल पार्क 61,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विस्तारित होगा।
  • राजग्रीन ग्रुप इस पार्क पर 450 करोड़ रुपये की राशि निवेश करेगा।
  • यह पार्क वर्ष 2019 की पहली तिमाही में चालू होने की संभावना है।
  • पार्क की डिजाइन और संकल्पना सैन्डर्सन समूह, ऑस्ट्रेलिया द्वारा तैयार की गई है।
  • टर्नर की वैश्विक स्तर पर यह तीसरी इस प्रकार की व्यवस्था है।
  • कार्टून नेटवर्क के लोकप्रिय पात्र बेन 10, द पावरपफ गर्ल्स और एडवेंचर टाइम इस मनोरंजन पार्क का हिस्सा होंगे।
  • इससे पूर्व इसने इसी के समयरूप मॉडल आईएमजी दुबई और सीएन एमाजोन (Amazon) वाटर पार्क, थाइलैंड में स्थापित किया है।
  • इस पार्क में 33 थीम आधारित आकर्षण और 20 वाटर स्लाइड्स होंगे।

संबंधित लिंक
http://www.thehindu.com/todays-paper/tp-in-school/cartoon-network-s-theme-park-to-open-in-surat/article20136946.ece
https://economictimes.indiatimes.com/industry/media/entertainment/indias-first-cartoon-network-theme-park-to-come-up-in-surat/articleshow/61589457.cms