मिशन अंत्योदय हेतु राज्य स्तरीय समन्वय समिति का गठन

प्रश्न-हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में मिशन अंत्योदय की संस्थागत व्यवस्था हेतु राज्य-स्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष होंगे-
(a) मुख्यमंत्री
(b) वित्त मंत्री
(c) पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री
(d) विकास आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2018 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में मिशन अंत्योदय की संस्थागत व्यवस्था हेतु राज्यस्तरीय समन्वय समिति का गठन किया गया।
  • इस समिति के अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान होंगे।
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री को इस समिति का उपाध्यक्ष नामित किया गया है।
  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के विकास आयुक्त को इस समिति का संयोजक बनाया गया है।
  • इस समिति का कार्यकाल 31 मार्च, 2022 अथवा मिशन अंत्योदय के पूरा होने तक होगा।
  • यह समिति आयोजन, क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के पहलुओं के संबंध में रणनीति, प्रणालियों और प्रक्रियाओं का निर्धारण करेगी।
  • इस समिति के दायित्वों में सहभागी विभागों की योजनाओं, कार्यक्रमों का अभिसरण, वित्तीय संसाधन की व्यवस्था और विभागवार प्रगति तथा आउटकम शामिल है।
  • मिशन अंत्योदय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है।
  • इसका प्रमुख उद्देश्य शासकीय विभागों और अन्य संस्थानों के समन्वय एवं तालमेल से उपलब्ध मानव और वित्तीय संसाधनों का अभिसरण एवं इष्टतम उपयोग कर चयनित ग्राम पंचायतों में इस प्रकार के कार्य-कलापों/योजनाओं को सकेन्द्रित एवं कार्यान्वित करना है।

संबंधित लिंक…
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180628N8&LocID=1
https://www.mpinfo.org/News/TodaysNews.aspx?newsid=20180628N8&LocID=1
https://bit.ly/2u4oWMG