बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के तहत प्रदत्त राशि में वृद्धि

प्रश्न-हाल ही में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के अंतर्गत महिलाओें हेतु प्रदत्त स्वास्थ्य कवर राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर कितना किए जाने की घोषणा की गई?
(a) 5.50 लाख रुपये
(b) 6 लाख रुपये
(c) 7 लाख रुपये
(d) 8 लाख रुपये
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2018 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना के अंतर्गत महिलाओं हेतु प्रदत्त स्वास्थ्य कवर राशि को 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किए जाने की घोषणा की।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने मलकानगिरी जिले के काली मेला क्षेत्र में ‘अमा गांव अमा विकास’ कार्यक्रम पर आयोजित बैठक के दौरान की।
  • इस बैठक में ममता पादियामी ने इस योजना के तहत प्रदत्त स्वास्थ्य कवर राशि को बढ़ाने का अनुरोध किया था।
  • ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा 12 जून, 2018 को राज्य में बिजू स्वास्थ्य कल्याण योजना शुरू करने की घोषणा की गई थी।
  • इस योजनांतर्गत राज्य में 70 लाख से अधिक परिवारों के लगभग 3.5 करोड़ लोगों को द्वितीयक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल कैशलेस (नकद रहित) प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक…
http://pmjandhanyojana.co.in/biju-swasthya-kalyan-odisha-naveen-care-health-insurance-scheme/
http://www.newindianexpress.com/states/odisha/2018/jun/29/odisha-governments-biju-swasthya-kalyana-yojana-a-game-changer-for-poverty-reduction-1835450.html