माजुली द्वीप के लिए रो-रो सेवा आरंभ

Assam's Majuli island to have 1st Ro Ro service from Thursda

प्रश्न-हाल ही में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा असम सरकार के सहयोग से माजुली द्वीप के लिए रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवा शुरू की गई। है यह सुविधा शुरू की गई है-
(a) नीमच और माजुली द्वीप के बीच
(b) नीमाती और माजुली द्वीप के बीच
(c) कमलाबारी और माजुली द्वीप के बीच
(d) धेमाजी और माजुली द्वीप के बीच
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अक्टूबर, 2018 को भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा असम सरकार के सहयोग से माजुली द्वीप के लिए रोल ऑन-रोल ऑफ (रो-रो) सेवा शुरू की गई।
  • नई रो-रो (Ro-Ro) सेवा को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  • यह सुविधा असम स्थित नीमाती और माजुली द्वीप के बीच शुरू की गई है।




  • इस सुविधा के कारण 423 किमी. की सड़क मार्ग की दूरी घटकर मात्र 12.7 किमी. रह गई है।
  • इस नई सेवा हेतु भारतीय अंतर्देशीय जलगार्म प्राधिकरण ने 9.46 करोड़ रुपये की लागत से एक नया पोत एमवी भूपेन हजारिका खरीदा है जो 46.5 मीटर लंबा और 13.3 मीटर चौड़ा है।
  • इस पोत (जलयान) की एक बार में 8 ट्रक और 100 यात्रियों को ले जाने की क्षमता है।
  • आईडब्ल्यूएआई की ब्रह्मपुत्र नदी पर उपयोग हेतु कुछ और जलयान खरीदने की योजना है।




  • इससे पूर्व भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) द्वारा इसी प्रकार की रो-रो सेवा असम में धुबरी और हतसिंगीमारी के बीच शुरू की जा चुकी है।
  • इस सेवा हेतु धुबरी में एक स्थायी रो-रो टर्मिनल निर्मित किया गया है।
  • ब्रह्मपुत्र नदी के 11 स्थानों पर तैरते हुए टर्मिनल निर्मित किए गए है।
  • रो-रो फेरी सेवा से तात्पर्य उस प्रकार की यात्रा सेवा से है जिनकी सहायता से जलमार्ग पर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाया जाता है।




  • उल्लेखनीय है कि बह्मपुत्र नदी में स्थित माजुली द्वीप विश्व का सबसे बड़ा नदी द्वीप है।
  • सितंबर, 2016 में माजुली द्वीप को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया था।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/india/assams-majuli-island-to-have-1st-ro-ro-service-from-thursday/articleshow/66153018.cms
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=184096