माइक्रो-क्रेडिट में कोड फॉर रिस्पॉन्सिबल लेंडिंग (CRL) की संचालन समिति के पहले अध्यक्ष

First Chairman of Steering Committee of CRL
प्रश्न-29 नवंबर, 2019 को कौन माइक्रो-क्रेडिट में कोड फॉर रिस्पॉन्सिबल लेंडिंग (CRL) की संचालन समिति के पहले अध्यक्ष नियुक्त हुए?
(a) हर्ष कुमार भनवाला
(b) एच.आर. खान
(c) डॉ. उर्जित पटेल
(d) एम.के. जैन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • 29 नवंबर, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर एच.आर. खान माइक्रो-क्रेडिट में कोड फॉर रिस्पॉन्सिबल लेंडिंग (CRL : Code for Responsible Lending) की संचालन समिति (Steering Committee) के पहले अध्यक्ष नियुक्त हुए।
  • उल्लेखनीय है कि सीआरएल (CRL), NBFC-MFI और NBFCs जैसी विविध संस्थाओं को बनाने वाले माइक्रो-क्रेडिट उद्योग के लिए एक स्व-नियामक कदम है, जो ग्राहक सुरक्षा के मानकों का पालन करता है।
  • संचालन समिति के सदस्यों में एमएफआईएन (MFIN : Microfinance Institutions Network) सा-धन (Sa-Dhan) के पी. सतीश, इंडसइंड बैंक के श्रीनिवास बोनाम और एल एंड टी फाइनेंस की सोनिया कृष्णकुट्टी शामिल हैं।
  • गौरतलब है कि सितंबर, 2019 में CRL को एमएफआईएन और सा-धन, आरबीआई द्वारा मान्यता प्राप्त एसोसिएशन, वित्त उद्योग  विकास परिषद, NBFC के संघ के साथ लांच किया गया था।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/news/former-rbi-deputy-governor-becomes-chairman-of-mfi-panel/article30113834.ece

https://www.business-standard.com/article/pti-stories/former-rbi-deputy-governor-appointed-as-chairman-of-mfi-panel-119112900276_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/former-rbi-deputy-governor-appointed-as-chairman-of-mfi-panel/articleshow/72288725.cms