महिलाओं हेतु मुफ्त यात्रा की घोषणा

Uttar Pradesh Free bus ride for women on Raksha Bandhan

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार ने रक्षाबंधन पर्व पर महिलाओं हेतु परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की?
(a) राजस्थान
(b) उत्तर प्रदेश
(c) छत्तीसगढ़
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रक्षा बंधन पर्व पर महिलाओं हेतु परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा की घोषणा की।
  • इसी दिन मुख्यमंत्री ने बरेली एवं कानपुर नगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक और वाराणसी, इलाहाबाद, मेरठ एवं गाजियाबाद में सारथी भवन तथा परिवहन निगम के 7 बस स्टेशनों का लोकार्पण किया।
  • मुख्यमंत्री द्वारा 10 बस स्टेशनों (गाजियाबाद, मुरादाबाद, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, मथुरा, हरदोई, आजमगढ़, इटावा और रामपुर) में शुद्ध पेयजल हेतु वाटर ए.टी.एम. का शुभारंभ किया गया।
  • इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 66 जिला मुख्यालय के 75 बस स्टेशनों में मुफ्त वाई-फाई सुविधा का भी शुभारंभ किया।
  • मुफ्त वाई-फाई सुविधा टी.जी. कनेक्ट एप के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/View_Hindinews.aspx?id=477
http://www.hindustantimes.com/lucknow/uttar-pradesh-free-bus-ride-for-women-on-raksha-bandhan/story-65olFkBofuF5Ocle61OSaP.html
http://indianexpress.com/article/india/up-offers-free-bus-rides-to-women-on-raksha-bandhan-4781481/