महिन्द्रा डिफेंस सिस्टम और जापानी शिनमायवा इंडस्ट्रीज में समझौता

प्रश्न-हाल ही में महिंद्रा डिफेंस सिस्टम और जापान की शिनमायवा इंडस्ट्रीज के बीच किस उभयचर विमान का भारत में विनिर्माण और असेंबलिंग हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए?
(a) शिनमायवा यूएस-1
(b) शिनमायवा यूएस-2
(c) शिनमायवा यूएस-3
(d) शिनमायवा यूएस-5
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 अप्रैल, 2018 को महिंद्रा डिफेंस सिस्टम (महिन्द्रा ग्रुप का एक भाग) और जापान की शिनमायवा इंडस्ट्रीज के बीच उभयचर विमान शिनमायवा यूएस-2 के भारत में विनिर्माण और असेम्बलिंग (Assembling) हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।
  • चेन्नई निकट थिरूवदंतहाई में आयोजित डिफेंस एक्सपो 2018 के दौरान महिन्द्रा (एयरोस्पेस एंड डिफेंस) के अध्यक्ष एस.पी. शुक्ला और शिनमायवा इंडस्ट्रीज के निदेशक यसुओ कावानिशी के मध्य दस्तावेजों का औपचारिक रूप से आदान-प्रदान किया गया।
  • महिन्द्रा डिफेंस सिस्टम भारत में बड़े उभयचर विमानों के लिए प्रौद्योगिकी को आत्मसात करने हेतु प्रतिबद्ध हैं।
  • इस समझौता ज्ञापन के तहत दोनों कंपनियां सामरिक साझेदारी को विकसित करेंगी।
  • यह एक बहुमुखी विमान है जो भारतीय परिस्थितियों के लिए उपयुक्त है।
  • जापानी समुद्री रक्षा बलों द्वारा इसे सुदूरवर्ती द्वीपों में अन्य आर्थिक क्षेत्र संरक्षण, खोज और बचाव कार्यों के अभियान हेतु विकसित किया गया है।

संबंधित लिंक
http://www.mahindra.com/news-room/press-release/mahindra-defence-and-shinmaywa-industries-limited-join-hands-for-us-2-amphibious-aircraft