महाराष्ट्र राज्य में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन

President Ram Nath Kovind inaugurates Shirdi airport

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस स्थल पर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया?
(a)  पुणे
(b) शिरडी
(c)  यवतमाल
(d) औरंगाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 अक्टूबर, 2017 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में स्थित शिरडी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया।
  • इस अवसर पर राष्ट्रपति ने शिरडी से मुंबई जाने वाली पहली उड़ान का भी शुभारंभ किया।
  • यह हवाई अड्डा लगभग 400 एकड़ क्षेत्र में विस्तारित है।
  • इस अवाई अड्डे को महाराष्ट्र एयरपोर्ट डेवलपमेंट कंपनी द्वारा ग्रीन फील्ड हवाई अड्डा के रूप में निर्मित किया गया है।
  • इसकी निर्माण लागत राशि लगभग 350 करोड़ रुपये है।
  • इस नए हवाई अड्डे से शिरडी और मुंबई के बीच की यात्रा मात्र 45 मिनट में पूरी होगी।
  • इसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
  • इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति ने शिरडी में वर्ष भर चलने वाले साईंबाबा समाधि शताब्दी महोत्सव का शुभारंभ किया।

संबंधित लिंक
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/914358651623809024
http://www.livemint.com/Politics/0bkdG5VXcmPBDURDUaRBvL/President-Ram-Nath-Kovind-inaugurates-Shirdi-airport.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171287
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=171303