महाराष्ट्र में वित्तीय प्रौद्योगिकी हेतु नीति को मंजूरी

Maharashtra government unveils financial technology policy

प्रश्न-हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप अनुकूल वातावरण के निर्माण के लिए कौन-सी नीति को मंजूरी प्रदान की गई?
(a) फिनटेक नीति (फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी पॉलिसी)
(b) स्टार्टअप नीति
(c) फाइनेंशियल इनक्लूजन पॉलिसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 6 फरवरी, 2018 को महाराष्ट्र राज्य मंत्रिमंडल ने एक फिनटेक नीति को मंजूरी दी।
  • इसका उद्देश्य महाराष्ट्र में वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप हेतु एक बेहतर वातावरण का निर्माण करना है।
  • ऐसा करने वाला महाराष्ट्र देश का पहला राज्य बन गया है।
  • ध्यातव्य है कि महाराष्ट्र सरकार देश का पहला राज्य बन गया है।
  • ध्यातव्य है कि महाराष्ट्र सरकार ने 200 करोड़ रुपये की सहायता से तीन वर्षों में 300 स्टार्टअप का लक्ष्य निर्धारित किया है।
  • इन 300 वित्तीय प्रौद्योगिकी स्टार्टअप (फिनटेक स्टार्टअप) की योजना को सुगम बनाने के लिए सरकार वित्तीय सहायता प्रदान करेगी जिसका उद्देश्य आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र को सर्वश्रेष्ठ वैश्विक फिनेटक केंद्र के रूप में उभरने के लिए प्रयासरत करना है।
  • योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए परिचालन हेतु एक सेंट्रल नोड या हब (Hub) सहित हब-एंड-स्पोक मॉडल को अपनाया जाएगा।
  • पर्याप्त उपभोक्ता हितों की रक्षा हेतु एवं निवेशकों को आश्वस्त करने के लिए साइबर सुरक्षा के कठोर दिशा-निर्देश तैयार किए जाएंगे।
  • इसके साथ ही डिफेंस एंड एयरोस्पेस पॉलिसी, 2018, महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक वेहिकल 2018 पॉलिसी आदि शुरू की गई।

संबंधित लिंक
https://www.hindustantimes.com/mumbai-news/maharashtra-becomes-first-state-to-clear-policy-to-promote-use-of-technology-in-financial-services/story-Q1ZGvEfvmuWZFzHKZcyOdP.html
http://www.livemint.com/Politics/hRG81g8w6hvgFBEfCAwCAJ/Maharashtra-government-unveils-financial-technology-policy.html