महाराष्ट्र महिला आयोग और यूएनडीपी में समझौता

Maharashtra's women commission to ink pact with UNDP

प्रश्न-संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम का गठन किस वर्ष किया गया था?
(a) 1956
(b) 1962
(c) 1965
(d) 1968
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 28 जुलाई, 2017 को महाराष्ट्र महिला आयोग और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर हेतु घोषणा की गई।
  • इस समझौते पर हस्ताक्षर यौन उत्पीड़न, एसिड हमले और घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं के बचाव और पुनर्वास हेतु किया जाएगा।
  • महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विजया राहतकर हैं।
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) का गठन 1965 में किया गया था।
  • संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम राष्ट्र संघ का एक वैश्विक कार्यक्रम है जो गरीबी कम करने, आधारभूत ढांचे के विकास और प्रजातांत्रिक प्रशासन को प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।
  • इसका मुख्यालय न्यूयॉर्क में स्थित है तथा इसेके वर्तमान प्रमुख अकीम स्टेनर हैं।

संबंधित लिंक
https://www.outlookindia.com/newsscroll/maharashtras-women-commission-to-ink-pact-with-undp/1111260
http://www.dnaindia.com/india/report-maharashtra-s-women-commission-to-ink-pact-with-undp-2517726
http://www.freepressjournal.in/mumbai/maharashtras-women-commission-to-ink-pact-with-undp/1112434
http://asiannewsservice.in/en/other-state/10920/
https://en.wikipedia.org/wiki/United_Nations_Development_Programme